
West Bengal: BJP नेता दिलीप घोष के 'बरमूडा पहनो' बयान पर मचा बवाल, TMC ने बोला हमला
Zee News
बीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि इस टिप्पणी पर विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है. भट्टाचार्य ने कहा. 'मुझे लगता है कि इन टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
कोलकाता: बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष एक वीडियो में यह सुझाव देते नजर आ रहे हैं कि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना चोटिल पैर दिखाने के लिये 'बरमूडा' पहनना चाहिए. उनके इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया और टीएमसी ने इसे 'स्तरहीन टिप्पणी' करार दिया तो वहीं सोशल मीडिया पर महिलाओं ने भी इस टिप्पणी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. पूर्व में अपने विवादिय बयानों के लिये चर्चित रहे घोष के इस कथित बयान में किसी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह टिप्पणी बनर्जी को लक्षित करते हुए की गई. इस कथित वीडियो में घोष सोमवार को पुरुलिया में एक चुनावी सभा में यह कहते सुने जा रहे हैं कि प्लास्टर उतारे जाने के बाद पैर पर पट्टी बांध दी गई थी और वह हर किसी को पैर दिखा रही हैं. बीजेपी सांसद को कथित तौर पर कहते हुए सुना गया, 'वह ऐसे साड़ी पहन रही हैं कि एक पैर ढका हुआ है जबकि दूसरा दिखाने के लिये खुला रखा गया है. किसी को इस तरह साड़ी पहने नहीं देखा.' उन्होंने कहा, 'अगर उन्हें दिखाने के लिये पैर का प्रदर्शन करना है तो वह बरमूडा शॉर्ट्स पहन सकती हैं. इससे ज्यादा बेहतर तरीके से नजर आएगा.' बीजेपी नेता की इस कथित टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बंगाली में किये गए एक ट्वीट में कहा, 'हम दिलीप घोष से ऐसी ही स्तरहीन टिप्पणियों की उम्मीद कर सकते हैं.' इसमें कहा गया, 'एक महिला मुख्यमंत्री के बारे में उनकी निंदनीय टिप्पणी यह साबित करती है कि बंगाल बीजेपी के नेता नहीं जानते कि महिलाओं के प्रति सम्मान कैसे दिखाना है.' ट्वीट में कहा गया, 'बंगाल की माताएं और बहनें ममता बनर्जी के इस अपमान का दो मई को उचित जवाब देंगी.'More Related News