
West Bengal Assembly poll 2021: पीएम मोदी बोले- बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं, अब तो नंदी भी दीदी से नाराज
Zee News
पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए ममता बनर्जी अब हताश हो गईं और उन पर गालियों की बौछार कर रही हैं. साथ में पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा कि बंगाल के लोग अनुमान लगा रहे है कि दो मई को चुनावी नतीजों के बाद टीएमसी बिखर जाएगी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब बंगाल और नंदीग्राम की जनता ही नहीं बल्कि नंदी भी दीदी से अपनी नाराजगी जताने लगे हैं. पीएम मोदी ने हावड़ा में ही ममता की रैली के दौरान एक सांड के उत्पात के बाद सीएम पर ये तंज कसा है. नतीजों के बाद टूट जाएगी टीएमसीMore Related News