
West Bengal Assembly Election 2021: BJP ने जारी की 148 उम्मीदवारों की लिस्ट, मुकुल रॉय और उनके बेटे को भी टिकट
Zee News
West Bengal Assembly Election 2021: BJP ने एक्ट्रेस पारनो मित्र को भी उम्मीदवार बनाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु को बीजपुर से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि राहुल सिन्हा हाब्रा से चुनाव लड़ेंगे.
कोलकात: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के लिए 148 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय का नाम भी शामिल है. पार्टी ने मुकुल राय (Mukul Roy) को कृष्णानगर उत्तर से अपना उम्मीदवार बनाया है. Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of candidates for 4th phase of . Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of candidates for the fifth, sixth, seventh and eighth phases of Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of candidates for the fifth, sixth, seventh and eighth phases of इसके साथ ही BJP ने मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांगशु रॉय, राहुल सिन्हा और सांसद जगन्नाथ सरकार को टिकट दिया है. पार्टी ने एक्ट्रेस पारनो मित्र को भी उम्मीदवार बनाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु को बीजपुर से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि राहुल सिन्हा हाब्रा से चुनाव लड़ेंगे. Sarvanti Chatterjee and Baishali Dalmiya to contest from Behala Paschim and Bally constituencies, respectively — ANI (@ANI) — ANI (@ANI)More Related News