
West Bengal: हिंसा के बाद BJP सांसद की चेतावनी- TMC सांसदों और CM को भी दिल्ली आना है
Zee News
बीजेपी ने अपने पार्टी दफ्तर में कथित आगजनी का वीडियो शेयर किया है जिसमें बांस की बल्लियां और छत जलती दिख रही है और परेशान लोग चिल्लाते हुए भाग रहे हैं.सोशल मीडिया पर मृत व्यक्तियों की तस्वीरें और दुकान से कपड़े लूट कर भागते लोगों की फुटेज वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह (Parvesh Sahib Singh,) ने सोमवार को आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत के बाद पार्टी के 'गुंडों' ने बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं की पिटाई की है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए प्रतिद्वंद्वी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी दी कि उसके सांसदों, मुख्यमंत्री और विधायकों को भी दिल्ली आना है. TMC के गुंडो ने चुनाव जीतते ही हमारे कार्यकर्ताओं को जान से मारा, भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियाँ तोड़ी, घर में आग लगा रहें है। याद रखना TMC के सांसद , मुख्यमंत्री , विधायको को दिल्ली में भी आना होगा, इसको चेतावनी समझ लेना। चुनाव में हार जीत होती है, मर्डर नहीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया, ‘टीएमसी के गुंडों ने चुनाव जीतते ही हमारे कार्यकर्ताओं को जान से मारा, बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियाँ तोड़ीं, घर में आग लगा रहें हैं. याद रखना टीएमसी के सांसद , मुख्यमंत्री , विधायकों को दिल्ली में भी आना होगा, इसको चेतावनी समझ लेना. चुनाव में हार जीत होती है, मर्डर नहीं.’More Related News