![West Bengal: स्कूल घोटाले में 25000 टीचर्स हुए बरोजगार, लेकिन इस महिला की नौकरी कैसे बची?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/22/2802184-teacher.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
West Bengal: स्कूल घोटाले में 25000 टीचर्स हुए बरोजगार, लेकिन इस महिला की नौकरी कैसे बची?
Zee News
Soma Das Bengal:कलकत्ता हाई कोर्ट ने 2016 में हुई हर भर्ती को रद्द कर दिया. इन भर्तियों में अनियमितताओं के चलते इन्हें रद्द किया गया है. हालांकि, सोमा दास नामक एक महिला की नौकरी नहीं गई है.
नई दिल्ली: Soma Das Bengal: पश्चिम बंगाल के कलकत्ता हाईकोर्ट ने 2016 में हुई हर भर्ती को रद्द कर दिया. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 2016 में SSC के तहत हुई हर भर्ती रद्द की जाती है. हालांकि, इस मामले में एक महिला की नौकरी बच गई है.
More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.