
West Bengal: सीतलकुची की घटना पर BJP नेता Dilip Ghosh ने दिया विवादित बयान, कही ये बड़ी बात
Zee News
बंगाल बीजेपी प्रमुख घोष ने कहा, 'कल सीतलकुची में जो लोग मारे गए वे 'बुरे लड़के' थे. यदि आप अधिक मात्रा में कुछ भी करते हैं, तो राज्य में हर जगह सितालकुची लगेगा.'
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बारानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पाटी (BJP) के नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'कल सीतलकुची में जो लोग मारे गए वे 'बुरे लड़के' थे. यदि आप अधिक मात्रा में कुछ भी करते हैं, तो राज्य में हर जगह सितालकुची लगेगा.' उन्होंने कहा, 'कुछ बुरे लड़के महिलाओं की साड़ियों को खींचेंगे, और अगर वे शिकायत करती हैं तो दीदी (ममता बनर्जी) कहेंगी कि बुरे लड़कों ने ऐसा किया. आखिर ये बुरे लड़के कौन हैं? वे कहां से आए हैं? कल सीतलकुची में जो लोग मारे गए वे बुरे लड़के थे. अशांति पैदा करने के लिए टीएमसी को यहां गुंडे मिले हैं. वे लोगों को धमकी दे रहे हैं कि अगर वे TMC के लिए साथ नहीं हैं, तो उन्हें योजनाएं का लाभ नहीं मिलेगा.'More Related News