
West Bengal में Election के साथ-साथ Corona ने भी पकड़ी रफ्तार, Death Rate के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
Zee News
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक तरफ जहां चुनावी सरगर्मी जोरों पर है, वहीं कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार भी टॉप गियर में चल रही है. 8 चरणों में चुनाव (Election) से गुजर रहे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रैलियों में उमड़ रही भीड़ के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक तरफ जहां चुनावी सरगर्मी जोरों पर है, वहीं कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार भी टॉप गियर में चल रही है. 8 चरणों में चुनाव (Election) से गुजर रहे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रैलियों में उमड़ रही भीड़ के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. राज्य में सोमवार को 4511 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इतना ही नहीं, यहां मृत्यु दर (Death Rate) 1.7 फीसदी हो गई है, जो देश में तीसरे नंबर पर है. पश्चिम बंगाल से आगे देश में पंजाब और सिक्किम ही हैं. इससे पता चलता है कि चुनावी राज्य में भी कोरोना वायरस जमकर पैर पसार रहा है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) के मामले में भी पश्चिम बंगाल देश में 7वें नंबर पर आ गया है. राज्य कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 6.5 फीसदी है, जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 5.2 फीसदी का है. आपको बता दें कि टोटल पॉजिटिविटी रेट का आंकड़ा कुल टेस्ट में संक्रमित पाए गए मरीजों के आधार पर निकाला जाता है. इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि यदि बंगाल में 100 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, तो उनमें से 6.5 फीसदी संक्रमित पाए गए. पड़ोसी राज्यों जैसे कि बिहार, झारखंड, असम और ओडिशा से तुलना करें तो पश्चिम बंगाल में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, ये बात अलग है कि चुनावी शोर में यह बढ़ती रफ्तार किसी को नजर नहीं आ रही.More Related News