
West Bengal में 15 सितंबर तक बढ़ाई गईं कोरोना पाबंदियां, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा Night Curfew
Zee News
पश्चिम बंगाल में कोरोना पाबंदियों की समयसीमा को 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस दौरान राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग में बदलाव किया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले कुछ महीनों से जारी कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की पाबंदियों को 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि इस बार राज्य सरकार ने कुछ राहत देते हुए नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग में बदलाव किया है. साथ ही शर्तों पर कोचिंग सेंटर्स वापस खोलने की भी अनुमति दे दी है. शनिवार शाम जारी नए आदेश के अनुसार, राज्य में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को 8 घंटे से घटाकर 6 घंटे कर दिया गया है. यानी अब रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू रहा करेगा. वहीं कोचिंग सेंटर्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ वापस खोलने की इजाजत दी गई है. इस दौरान सभी स्टूडेंट्स और टीचिंग स्टाफ को सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.More Related News