
West Bengal में बाकी बचे चरणों के चुनाव एक साथ होंगे या नहीं? EC ने दिया ये जवाब
Zee News
राज्य में तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर TMC सुप्रीमो ममत बनर्जी ने बाकी बचे चरणों के चुनाव को एक साथ कराने की बात कही थी. इसपर बैठक करने के बाद आज चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने जवाब दिया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बचे हुए चरणों के मतदान (West Bengal Assembly Election 2021) में कोई बदलाव नहीं होगा. यह बात मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक के बाद कही. CEO आरिज आफताब ने सभी राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में बचे हुए चरणों के लिए मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने सहित कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा है. राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अंतिम तीन चरणों के मतदान को एक साथ जोड़कर कराने की मांग की थी.More Related News