
West Bengal में आज टीएमसी का 'Khela Hobe Day', जवाब में BJP ने लिया ये फैसला
Zee News
बीजेपी (BJP) 16 से 18 अगस्त तक जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है, वहीं पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा (West Bengal Violence) को देखते हुए प्रदेश में इसका नाम बदल दिया गया. ये फैसला कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के नाम पर लिया गया.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आज सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (TMC) 'खेला होबे दिवस' मना रही है. पिछले महीने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने इसका ऐलान किया था. तब टीएमसी की वार्षिक शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए, ममता बनर्जी ने कहा था कि प्रदेश की सरकार हर साल 16 अगस्त को 'खेला होबे दिवस' मनाएगी. दरअसल इस महीने की शुरुआत में कोलकाता (Kolkata) के नेताजी इंडोर स्टेडियम में सीएम ममता ने इसी नाम से एक योजना की घोषणा की थी. उनके मुताबिक, 'प्रदेश का खेल विभाग विभिन्न स्पोर्ट्स क्लब को एक लाख से अधिक फुटबॉल देगा. भारतीय फुटबॉल संघ (Indian Football Association) के जरिये 303 क्लबों में से प्रत्येक को 10 गेंदे सौंपी जाएंगी. इसी तरह मोहन बागान, मोहम्मडन और पूर्वी बंगाल को 100-100 गेंदें टोकन के तौर में दी जाएंगी.''More Related News