West Bengal: ममता बनर्जी आज करेंगी मंत्रिमंडल का गठन, 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना
Zee News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट और 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों के शामिल होने संभावना है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने तीसरे कार्यकाल के लिए आज (10 मई) मंत्रिमंडल का गठन करने जा रही है और उनके कुछ पुराने वफादारों के अलावा कुछ नए चेहरों के शपथ लेने की संभावना है. बता दें इससे पहले ममता बनर्जी ने 5 मई को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के मंत्रिमंडल में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा नए चेहरों को भी जगह दिया जा सकता है. सुबह 10.45 बजे राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 24 कैबिनेट और 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.More Related News