
West Bengal: बड़ी जीत के बाद ममता ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- साजिश करने वाले हारे
Zee News
West Bengal Bypolls Result: उपचुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी विपक्ष की सबसे मजबूत नेता बन गई हैं. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता इस वक्त जीत का जश्न मना रहे हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee Won) ने भारी मतों से भवानीपुर उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. ममता बनर्जी की जीत के बाद टीएमसी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने साजिश करके हमें हटाने का बंदोबस्त किया था लेकिन जनता ने हमें जीत दिला दी. हमें पांव में चोट दी ताकि हम चुनाव नहीं लड़ पाएं. मेरे चुनाव का मामला कोर्ट में है इसलिए मेरा बोलना उचित नहीं है. लेकिन चुनाव आयोग (EC) ने छह महीने के अंदर उपचुनाव कराया.