
West Bengal: बकरी ने 8 पैर वाले मेमने को दिया जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़
Zee News
पश्चिम बंगाल में पहली बार 4 नहीं बल्कि 8 टांगों वाले मेमने ने जन्म लिया. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि जन्म के कुछ ही घंटों के बाद मेमने की मौत हो गई.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना से एक अविश्वसनीय मामला सामने आया है. यहां बकरी ने अजीब मेमने को जन्म दिया है, जिसके चार नहीं बल्कि 8 पैर नजर आ रहे हैं. जैसे ही लोगों को इस मेमने के बारे में पता चला तो सभी हैरान रह गए और इसे देखने के लिए भीड़ लगाने लगे. पूरा मामला बावड़ पंचायत के कालमेघा इलाके का है. यहां रहने वाली सरस्वती मंडल की बकरी ने दो मेमनों को जन्म दिया. इसमें से एक मेमना तो सही है, परन्तु दूसरे मेमने के 8 पैर निकले. इसे देखकर पहले तो वो डर गईं, क्योंकि आमतौर पर जिन जानवरों को वो पालती आ रही हैं जैसे गाय और बकरी उनके 4 ही पैर हैं. लेकिन उन्होंने पहली बार किसी बकरी के बच्चे के 8 पैरे देखे हैं.More Related News