
West Bengal: घर से अचानक लापता हो गईं BJP की विधायक, फिर एक फोन कॉल से सुलझी गुत्थी
Zee News
लापता होने वाली बीजेपी MLA वही हैं जिनका नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान अपनी एक रैली में 4 बार लिया था. MLA बनने से पहले चंदना एक मनरेगा कर्मी थीं जो अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घर चलाती थी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गुरुवार को तड़के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक केवल 6 घंटे बाद पास ही के एक पुलिस थाने में मिलीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सालतोरा विधान सभा सीट से विधायक चंदना बौरी (Chandana Bauri) की उनके पति ने लगभग तड़के 2 बजकर 45 मिनट पर सीआईएसएफ कमांडो को लापता होने की सूचना दी थी, जो X श्रेणी के केंद्रीय सुरक्षा कवर के तहत उनकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं. अधिकारियों ने कहा कि तलाश शुरू की गई और उनके मोबाइल फोन पर कॉल की गई. विधायक ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडो को फोन पर बताया कि वह गंगाजलघाटी पुलिस थाने में थीं और अपने पति के साथ कथित तौर पर बहस के बाद वह घर से निकल गईं.More Related News