
West Bengal: खड़गपुर में Amit Shah का मेगा रोड शो, बोले- बंगाल को सोनार बांग्ला में बदलेगी BJP
Zee News
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के खड़गपुर में रोड शो (Road Show) के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि BJP बंगाल में परिवर्तन लेकर आएगी और सोनार बांग्ला का सपना पूरा होगा.
खड़गपुर: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को पश्चिम मेदिनीपुर (West Medinipur) जिले में रोड शो (Road Show) किया. इस दौरान शाह ने वादा किया कि सत्ता में आने के बाद BJP पश्चिम बंगाल में वास्तविक परिवर्तन लाएगी और राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ में बदलने देगी. : बंगाल में रण में का शक्ति प्रदर्शन, से बोले गृह मंत्री, '200 सीट जीतेगी बीजेपी, बंगाल की जनता को कोई गुमराह नहीं कर सकता' — Zee News (@ZeeNews)More Related News