
West Bengal: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, ‘G-23’ के बड़े नामों को नहीं मिली जगह
Zee News
कांग्रेस (Congress) की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की जो सूची चुनाव आयोग (Election Commission) को सौंपी गई है, उनमें सिर्फ मनीष तिवारी और जितिन प्रसाद ऐसे नेता हैं जो उस ‘G-23’ समूह में शामिल थे. इस गुट के नेताओं ने कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की पैरवी की थी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बनाई गई कांग्रेस (Congress) के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में ‘G-23’ के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), आनंद शर्मा (Anand Sharma) और कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) को जगह नहीं दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की जो सूची चुनाव आयोग को सौंपी गई है, उनमें सिर्फ मनीष तिवारी और जितिन प्रसाद ऐसे नेता हैं जो उस ‘जी-23’ समूह में शामिल थे. इन सभी नेताओं ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलाव की पैरवी की थी. हालांकि अब जितिन प्रसाद पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रभारी हैं.More Related News