
West Bank: इज़रायली सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ फिर झड़प, 113 फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारी ज़ख़्मी
Zee News
हर शुक्रवार, दर्जनों फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक के मुख्तिलिफ इलाकों में बस्तियों के विस्तार, घरों को गिराने और जमीनों को जब्त करने की इज़रायल के मंसूबे के खिलाफ एहतजाज करते हैं.
रामल्लाह: इज़रायल और फ़िलिस्तीन के बीच चला आ रहा नताज़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं एक बार फिर वेस्ट बैंक में इज़रायली सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ झड़प में कुल 113 फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारी ज़ख़्मी हो गए. न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ ने जराए के हवाले से बताया कि झड़प शुक्रवार को उस वक्त शुरू हुआ जब इजरायली सिक्योरिटी फोर्सेज ने उत्तरी वेस्ट बैंक शहर नब्लस के दक्षिण में बेइता गांव में एक समझौता मुखालिफ रैली को तितर-बितर कर दिया.More Related News