
Weird Photos: इंसानों जैसे दांतों वाली मछली अजब-गजब मछली, देख कर रह जाएंगे हैरान
Zee News
वायरल हो रहे इस फोटो में आप देख सकते हैं कि ये मझली जरा हटके है. इस मझली के दांट इंसानों की तरह हैं.
नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनिया में आए दिन अजीबो गरीब चीज़ें वायरल होती रहती हैं. कभी-कभी ऐसी चीजें भी वायरल होती हैं जो इंसानी दिमाग को काफी हैरतम में मुबतला कर देती हैं. हालिया दिनों इसी तरह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो इसान को सिर को खूमाने के लिए काफी है. इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक मछुआरा ने अपने हाथ में एक अजब मछली पकड़ रखी है जो इंसान को हैरत में डाल दे और यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. वायरल हो रहे इस फोटो में आप देख सकते हैं कि ये मझली जरा हटके है. इस मझली के दांट इंसानों की तरह हैं. इंसानी दांतों वाली यह मछली देखने में बहुत ही अजीब लग रही है. बताया जा रहा है कि ये मझली अमेरिका के आउटर बैंक्स में पकड़ी गई है. जेनेट पीयर नाम के व्यक्ति ने इसकी वायरल फोटो फेसबुक पर शेयर की है.More Related News