
Weekend Lockdown: बिना काम के घर से निकते तो होगी कार्रवाई, जानिए पूरी डिटेल
Zee News
यह लॉकडाउन (कर्फ्यू) सोमवार सुबर 7 बजे तक जारी रहेगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संमक्रण काफी तेजी के साथ फैल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर की खतरनाक होती जा रही है. ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार शुक्रवार रात यानी आज रात आठ बजे से 59 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन लगाएगी. यह लॉकडाउन (कर्फ्यू) सोमवार सुबर 7 बजे तक जारी रहेगा. घर से निकला होगा वर्जित वीकेंड लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से निकलना वर्जित होगा. हालांकि, इस इस दौरान अतिआवश्यक सेवा यानी मेडिकल और पुलिस अपने काम के लिए आ-जा सकेंगे. वहीं, सरकारी परिवहन में काम करने वाले कर्मचारी में बाहर निकल सकेंगे. निजी गाड़ी के अलावा ऑटो, टैंपो और टैक्सी का संचालन की भी छूट नहीं है.More Related News