
Weather Updates:दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम
Zee News
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के साथ एनसीआर में भी मध्यम से तेज बारिश होने का अंदाज़ा लगाया है.
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली के कई इलकाों मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिलने के साथ ही मौसम का मिजाज भी बदल गया है. वहीं, इस बारिश की वजह सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार कुछ धीमी हो गई. इसके असावा कई हिस्सों में बारिश के दरमियान सड़क पर फर्राटा भरते हुए दिखे. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के साथ एनसीआर में भी मध्यम से तेज बारिश होने का अंदाज़ा लगाया है. | Rain lashes parts of Delhi. Visuals from Golf Club road. वेदर डिपार्टमेंट ने पेशनगोई की है कि अगले दो घंटे के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, कोसली, फरीदाबाद, सोनीपत, मानेसर और बल्लभगढ़) के आसपास के इलाकों में भारी बारिश का इमकान है. वेदर डिपार्टमेंट ने ये भी बताया है कि सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, औरंगाबाद और गन्नौर और उत्तर प्रदेश के बरूत, बागपत, खेकरा, मोदीनगर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलाटी, स्याना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा और पहासू भी बरसात के इमकान हैं.More Related News