
Weather Update: Delhi समेत आज इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Zee News
IMD Rain Prediction: दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
नई दिल्ली: भीषण गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भारत के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी कम होगी. गौरतलब है कि मॉनसून फिलहाल भारत के ज्यादातर हिस्सों में एक्टिव है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में शुक्रवार को भारी बारिश होगी. बारिश का यह सिलसिला अगले 4 दिन 9 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश होने का अनुमान है.More Related News