
Weather Update 4 July: उत्तर भारत में गिर सकता है तीन-चार डिग्री पारा, IMD ने बारिश को लेकर लगाया ये अनुमान
Zee News
Delhi Weather News 4 July: उत्तर भारत के मैदानी एवं पर्वतीय इलाकों में लू का असर कम हुआ है. 5 दिन लू चलने की संभावना नहीं है. बिहार में बारिश की वजह स मौसम खुशनूमा बना हुआ है. दिल्ली में बीते दो दिनों से हल्की बारिश देखने को मिली है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम पारा सामान्य से तीन डिग्री कम, 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने शहर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान जताया है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 68 प्रतिशत दर्ज किया गया. RAINFALL RECORDED (FROM 0830 HOURS IST OF YESTERDAY TO 0830 HRS IST OF TODAY 04.07.2021)(3 CM OR MORE) ASSAM & MEGHALAYA: CHERRAPUNJI- 28.0 CM, SHILLONG-5.0 CM, DIBRUGARH-3.0 CM SUB HIMALAYAN WEST BENGAL: COOCH BIHAR-14.0 CM GANGETIC WEST BENGAL: SHANTI NIKETAN- 7.0 CM, PANAGARH मौसम विभाग ने आज भी हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है. आज और कल भी दिल्ली और पंजाब के कई हिस्सों में हल्की वर्षा होगी. इस दौरान गर्मी से राहत मिलेगी. इसी तरह उत्तर प्रदेश, बिहार के नेपाल से सटे हिस्से, बंगाल, झारखंड, ओडिशा में भी तेज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. वहीं बिजली गिरने का अनुमान लगाया गया है.More Related News