![Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर हुआ मौसम खराब, IMD का अलर्ट जारी, उत्तराखंड, यूपी समेत कई राज्यों में होगा त्राहिमाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/12/3225068-weather-6.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर हुआ मौसम खराब, IMD का अलर्ट जारी, उत्तराखंड, यूपी समेत कई राज्यों में होगा त्राहिमाम
Zee News
Weather in Delhi Tomorrow: दिल्ली-NCR में मौसम फिर बिगड़ने लगा है और बारिश होने की पूरी उम्मीद है. पिछले एक दो दिनों से यहां के मौसम ने करवट ली है और जमकर बारिश हो रही है. उत्तराखंड व यूपी और मप्र के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.
Weather News: देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम ने करवट ली है और कई जगहें जहां भयंकर गर्मी थी, वहां भी जमकर बारिश हो रही है. वैसे तो कुछ राज्यों में बारिश से बाढ़ आ गई है, लेकिन दिल्ली-NCR जैसे इलाकों में कम बारिश होने से भी सड़कें जाम हो जाती हैं, जिससे आमजनों को काफी परेशानी होती है. अब जहां यहां का मौसम फिर बिगड़ता नजर आ रहा है. नोएडा में कुछ देर में बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली में भी बारिश होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है. अब आने वाले कल का मौसम (Weather Tomorrow) कैसा रहेगा? और कब तक बारिश होती रहेगी? आइए जानते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.