![Weather Update: दिल्ली में बारिश से राहत तो यूपी में बाढ़ से तबाही, जानें देशभर में आज कैसा रहने वाला है मौसम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/22/3252696-rain-17.png?im=FitAndFill=(600,315))
Weather Update: दिल्ली में बारिश से राहत तो यूपी में बाढ़ से तबाही, जानें देशभर में आज कैसा रहने वाला है मौसम
Zee News
Weather Update: यूपी-बिहार में आज 2 सितंबर 2024 को बारिश होने की संभावना है. यूपी के कई जिलों में तो बारिश के कारण बाढ़ की स्थति भी उत्पन्न हुई है. राज्य की नदियां और नहरें दोनों ही काफी उफान में दिखाई दे रही हैं.
नई दिल्ली: Weather Update: देशभर में बारिश का मिजाज लगातार बदलते हुए देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से हो रही बारिश ने बाढ़ का खतरा बढ़ाया है. वहीं राज्य की कई नदियां खतरे के निशान से काफी उपर बह रही हैं. पहाड़ों में भी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त पड़ा है. चलिए जानते हैं कि आज रविवार 22 सितंबर 2024 को देशभर में कैसा मौसम रहने वाला है.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.