
Weather Update: दिल्ली-एसीआर के लिए IMD ने की पेशनगोई, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Zee News
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 21 फीसदी सरप्लस बारिश हुई है.
नई दिल्ली: मानसून की वापसी के साथ, दिल्ली समेत कई राज्यों में पिछले एक हफ्ता से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पश्चिमी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई अलग-अलग हिस्सों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, ग्रेटर नोएडा) में आज दिन में गरज के साथ बारिश होगी. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 21 फीसदी सरप्लस बारिश हुई है. सोमवार को दिल्ली में कम से कम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आईएमडी के मुताबिक, ज्यादा तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का इमकान है.More Related News