
Weather Update: जब पानी में बहने लगीं गाड़ियां, मची अफरा-तफरी; Himachal Pradesh में बादल फटने से तबाही
Zee News
देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) हो रही है. आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है. हिमाचल प्रदेश में तो तबाही का ऐसा मंजर दिखा कि अफरा-तफरी मच गई.
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में आसमान से आफत बरस रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, बिहार जैसे प्रदेशों में बारिश का प्रकोप (Heavy Rain) देखने को मिला. दक्षिण पश्चिम मॉनसून सोमवार को अपने आखिरी पड़ाव में पड़ने वाले जैसलमेर और गंगानगर जिलों तक पहुंच गया, लेकिन दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश का अब भी इंतजार है. वहीं हिमाचल प्रदेश का प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला. धर्मशाला में इतनी बारिश हुई कि कई गाड़ियां पानी में बह गईं. Flash flood in Bhagsu Nag, Dharamshala due to heavy rainfall. (Video credit: SHO Mcleodganj Vipin Chaudhary) हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मैकलोडगंज (Mcleodganj) के पास भागसू गांव में बादल फटने से कई सड़क किनारे खड़ी कारें बह गईं, होटल क्षतिग्रस्त हो गए जिससे इलाके में अचानक बाढ़ आ गई. हालांकि, मानव जीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ. रविवार रात भर लगातार बारिश होती रही. धर्मशाला में 119 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो इस मानसून में अब तक की सबसे अधिक वर्षा है. — ANI (@ANI)More Related News