
Weather Update: इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें कहां-कहां बरसेंगे बादल
Zee News
देशभर में इन दिनों मॉनसून (Monsoon) सक्रिय है और कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए कई राज्यों भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों में हुई बारिश (Rain in Himachal Pradesh) ने भारी तबाही मचाई है और मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert for Rain) और आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ने उत्तराखंड में 2 अगस्त तक भारी बारिश (Heavy Rainfall in Uttarakhand) का पूर्वानुमान जारी किया है. शुक्रवार (30 जुलाई) को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा शनिवार और रविवार के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश हो सकती है.More Related News