
Weather Update: आज से इन जगहों पर होगी भारी बारिश! IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें- दिल्ली-मुंबई में कैसा रहेगा मौसम
Zee News
देश से मानसून की विदाई इस बार कई दिनों की देरी से हुई और यह पिछले कई सालों से देखा जा रहा है कि मानसून एक तय तारीख के बाद लौटता है. लेकिन जाते-जाते भी कई सिस्टम ऐसे बन रहे हैं कि जिससे देश के कई हिस्सों में आज से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैै.
Weather Update, 29 September: देश से मानसून की विदाई इस बार कई दिनों की देरी से हुई और यह पिछले कई सालों से देखा जा रहा है कि मानसून एक तय तारीख के बाद लौटता है. लेकिन जाते-जाते भी कई सिस्टम ऐसे बन रहे हैं कि जिससे देश के कई हिस्सों में आज से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैै. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 सितंबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप और कोंकण क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह भी अनुमान लगाया गया है कि अगले 24 घंटों में पूर्व मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. ऐसे में आज से पूर्वी भारत में भी भारी बारिश की संभावना है.