
Weather Alert Update: आज इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट
Zee News
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश की आशंका जताई है और कुछ राज्यों के लिए अलर्ट (Weather Alert) भी जारी किया है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की वजह से कई इलाकों में जलभराव से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को देश के कुछ राज्यों में झमाझम बारिश की आशंका जताई है और कुछ राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 2 अगस्त तक और उत्तराखंड व हरियाणा में 4 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिहार समेत उत्तर भारत के कुछ अन्य राज्यों में भी मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है.More Related News