![WB Election 2021: शोभा मजूमदार की मौत पर बंगाल में गरमाई सियासत, अमित शाह बोले- घाव ममता दीदी को करेगा परेशान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/29/794539-shova-majumdar-3454.jpg)
WB Election 2021: शोभा मजूमदार की मौत पर बंगाल में गरमाई सियासत, अमित शाह बोले- घाव ममता दीदी को करेगा परेशान
Zee News
पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की 85 वर्षीय मां शोभा मजूमदार की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर गोपाल और उनकी मां को पीटा था.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की 85 वर्षीय मां शोभा मजूमदार की मौत के बाद सियासत गरमा गई है और भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधा है. बता दें कि बीजेपी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर गोपाल और उनकी मां को पीटा था. अब उनकी मौत के बाद बीजेपी एक बार फिर टीएमसी पर हमलावर हो गई है. Anguished over the demise of Bengal’s daughter Shova Majumdar ji, who was brutally beaten by TMC goons. ईश्वर, निमता की वृद्ध माँ शोभा मजूमदार जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे। बेटे गोपाल मजूमदार के भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण उनको अपनी जान गवानी पड़ी।उनका बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।ये भी बंगाल की माँ थी, बंगाल की बेटी थी।बीजेपी हमेशा माँ और बेटी की सुरक्षा हेतु लड़ती रहेगी । The 85-year-old woman who suffered from various ailments passed away today. I am very sorry about her death but it had nothing to with the altercation between her son, Gopal, and the TMC worker: TMC MP Saugata Roy (2/2) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा और कहा, 'बंगाल की बेटी शोभा मजूमदार जी के निधन से दुखी हूं, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था. उसके परिवार का दर्द और घाव लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेगा. बंगाल कल हिंसा मुक्त भारत के लिए लड़ेगा, बंगाल हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा.' — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) — ANI (@ANI)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.