![WB Election 2021: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, CPM समर्थकों से की ये अपील](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/24/791063-mamata-banerjee-5653.jpg)
WB Election 2021: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, CPM समर्थकों से की ये अपील
Zee News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बांकुड़ा के बिष्णुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं जो बोलती हूं वो मैं करके दिखाती हूं. हम मोदी के तरह झूठी बात नहीं करते हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बांकुड़ा के बिष्णुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि मैं जो बोलती हूं वो मैं करके दिखाती हूं. हम मोदी के तरह झूठी बात नहीं करते हैं. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई को दीदी (ममता बनर्जी) जाएंगी और परिवर्तन आएगा. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी मिथ्यावादी हैं. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अडानी सब लूट कर चले जाएंगे. एक गेरुआ कपड़ा में पान चबाते हुए हमारे बंगाल की संस्कृति खत्म करने आए हैं.' उन्होंने कहा, 'सिर्फ नरेंद्र मोदी का गैस बैलून चलेगा, जो झूठ से भरा है. अगर हम खाद बिना पैसे देते हैं तो आपको गैस मुफ्त में देना होगा. मैं जो बोलती हूं वो करके दिखाती हूं. आपने बोला- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन एक भी पैसा नहीं दिया. हमने दिया, क्योंकि हम मोदी के तरह झूठ बात नहीं करते हैं.'![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.