
WB Election 2021: मंच पर पैर छूने आए कार्यकर्ता तो कुछ ऐसा दिखा PM मोदी का अंदाज
Zee News
बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी टीएमसी को हराने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री लगातार राज्य में चुनावी रैलियां कर पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं.
नई दिल्ली: बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी टीएमसी को हराने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री लगातार राज्य में चुनावी रैलियां कर पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही रोज नए नेता टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी कांथी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे लेकिन इस दौरान वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल पीएम मोदी जैसी ही मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद प्रत्याशी और कार्यकर्ता उनका अभिवादन करने लगे. मंच पर मौजूद कुछ लोगों पीएम को प्रणाम किया तो कुछ लोग प्रधानमंत्री के पैर छूने लगे.More Related News