
WB Election 2021: पीएम मोदी ने किया ममता बनर्जी से सवाल, 'बंगाल के गरीबों का चावल किसने लूटा?'
Zee News
West Bengal Assembly Election 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई को दीदी (ममता बनर्जी) जाएंगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अब बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई को दीदी (ममता बनर्जी) जाएंगी. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'आजादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है. आजादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है.'More Related News