
WB Board Exams: पश्चिम बंगाल 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, हुई ये तब्दीली
Zee News
WB Board Exams 2021: पश्चिम बंगाल की हुकूमत ने ऐलान किया है कि रियासत में क्लास 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम जुलाई और अगस्त में मुंअकिद कराए जाएंगे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि रियासत में जुलाई के आखिर में 12वीं क्लास और अगस्त के दरमियान में 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम होंगे. उन्होंने कहा कि मुतअल्लिका बोर्ड जल्द ही तारीखों का ऐलान करेंगे. वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने स्टेट सेक्रेटेरिएट में सहाफियों से कहा, 'हमने कोविड-19 के हवाले से सभी नियमों पर अमल करते हुए सेकंडरी और हाईयर सेकंडरी एग्जाम कराने का फैसला लिया है. एग्जाम के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. नए नियमों के मताबिक एग्जाम (WB Board Exams 2021) सिर्फ 90 मिनट के होंगे.More Related News