![WB Assembly Election: 19 दिनों बाद अपने पैरों पर खड़ी हुईं ममता बनर्जी, गाया राष्ट्रगान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/31/795532-mamata-banerjee-feet-2343.jpg)
WB Assembly Election: 19 दिनों बाद अपने पैरों पर खड़ी हुईं ममता बनर्जी, गाया राष्ट्रगान
Zee News
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चोटिल होने के 19 दिनों बाद मंगलवार को एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ी हुईं और नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्र गान गाया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल होने के 19 दिनों बाद मंगलवार को एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ी हुईं. नंदीग्राम में चुनाव प्रचार थमने से कु देर पहछले ममता बनर्जी पैरों पर खड़ी हुईं और राष्ट्रगान गाया. : After 19 days, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee back on her feet. She ended her campaign in Nandigram today by singing the national anthem चुनावी सभा के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने विश्वस्त सहयोगी सुब्रत बख्शी और डोला सेन को अपनी तरफ आने का इशारा किया, इसके बाद उनके सहारे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपने पैरों पर खड़ी हुईं. ममता बनर्जी असहज लग रही थी, लेकिन टीएमसी के दो नेता उन्हें पकड़े हुए थे, जिनके सहारे वह मंच पर खड़ी रही और राष्ट्रगान गाने में अन्य का साथ देती रहीं. हालांकि राष्ट्रगान पूरा होते ही वह फिर व्हीलचेयर पर बैठ गईं और बाद में उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें मंच से नीचे ले आए. — Pooja Mehta (@pooja_news)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.