
WB: भबानीपुर समेत 3 सीटों पर वोटिंग शुरू, CM ममता बनर्जी की साख दांव पर
Zee News
सीएम ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार के तौर पर भबानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भबानीपुर समेत तीन सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा और बारिश से निपटने के उपायों के बीच विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सीएम ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार के तौर पर भबानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं. उपचुनाव दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी हो रहा है. | Security deployment at a polling booth of ward number 71 in Bhabanipur
केंद्रीय बलों की 72 कंपनियां तैनात एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन इलाकों में केंद्रीय बलों की कुल 72 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 35 सिर्फ भवानीपुर भेजी गई हैं. भवानीपुर के 97 मतदान केंद्रों में बने 287 बूथों में से हरेक में तीन कर्मी तैनात रहेंगे. इलेक्शन कमीशन ने खराब मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग को अलर्ट रहने को कहा है और सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ के पानी को निकालने के लिए पंप तैयार रखने का हुक्म दिया है.