![WB पंचायत चुनाव: 2.36 लाख नामांकन, TMC के कांग्रेस से 5 गुना ज्यादा प्रत्याशी, 2 नंबर पर BJP](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/06/16/1883869-mamata-banerjee.jpg)
WB पंचायत चुनाव: 2.36 लाख नामांकन, TMC के कांग्रेस से 5 गुना ज्यादा प्रत्याशी, 2 नंबर पर BJP
Zee News
तृणमूल कांग्रेस की ओर से 85,817 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं, वहीं भाजपा 56,321 उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर है. माकपा की ओर से 48,646 उम्मीदवारों ने और कांग्रेस की ओर से 17,750 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव में करीब 74,000 सीटों के लिए कुल 2,36,464 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. शुक्रवार शाम तक तैयार रिपोर्ट के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की ओर से 85,817 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं, वहीं भाजपा 56,321 उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर है. माकपा की ओर से 48,646 उम्मीदवारों ने और कांग्रेस की ओर से 17,750 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.