
Water Crisis: Delhi में अगले 3 दिन तक रहेगी पीने के पानी की किल्लत, यमुना नदी का जल स्तर घटा
Zee News
Drinking Water Crisis In Delhi: दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि पीने के पानी की सप्लाई अगले तीन दिन तक नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल, वेस्ट दिल्ली, कैंटोनमेंट एरिया और नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के इलाके में प्रभावित रहेगी.
नई दिल्ली: यमुना नदी का जल स्तर कम होने की वजह से देश की राष्ट्रीय राजधानी में पीने के पानी की सप्लाई अगले 3 दिन तक प्रभावित हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने कहा है कि गुरुवार से अगले तीन दिनों तक पानी की सप्लाई पर असर होगा. एक बयान में दिल्ली जल बोर्ड ने हरियाणा सरकार को इसका दोषी बताया है. दिल्ली जल बोर्ड का आरोप है कि हरियाणा की तरफ से यमुना नदी में कम पानी छोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से यमुना नदी का जल स्तर गिरा है.More Related News