
Waste से Wealth बनाने का गडकरी फॉर्मूला, '3 साल में अमेरिका-यूरोप जैसी देश की सड़कें'
Zee News
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मौजूदा समय में देश के ऑटो मोबाइल सेक्टर का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ का है जिसे मैं अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ के पार ले जाना चाहता हूं.
नई दिल्ली: सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बारे में कहा जाता है कि वो बड़े नेता तो हैं ही, भारत सरकार में बड़े मंत्री भी हैं लेकिन वो एक सफल व्यवसायी भी हैं. वो एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इनोवेशन और नए-नए आइडियाज को हमेशा प्रमोट किया है. ऐसे में भारत के लिए अब नेक्स्ट बिग आइडिया क्या हो सकता है इसके बारे में 'ARTH A CULTURE FEST' में ZEE NEWS के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से खास बातचीत की और उनकी राय जानी. सवाल: भारत को अगले पड़ाव पर ले जाने का क्या आईडिया है?जवाब: मेरा मानना है कि कोई बेस्ट नहीं होता, यह लीडरशिप और टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है. जिससे आप वेस्ट को भी वेल्थ में कनवर्ट कर सकते हैं. इसपर काफी काम हुआ है. मैंने स्क्रैपिंग पॉलिसी का ऐलान किया है. जो गाड़ियां 15-20 साल पुरानी हो चुकी हैं उन्हें स्क्रैपिंग करेंगे और उसमें से निकले एल्युमिनियम, कॉपर, प्लास्टिक और अन्य मटेरियल को रिसाइकिल कर ऑटो पार्ट्स बनाएंगे. जिससे ऑटो कंपोनेंट्स 40% तक सस्ते हो जाएंगे. लीथियम बैटरी के लिए कच्चा माल मिलेगा और हम देश में ही लीथियम बैटरी बना सकेंगे. ये बैटरी ई-व्हीकल में लगेगी जिससे उसका मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट कम होगा. मौजूदा समय में देश के ऑटो मोबाइल सेक्टर का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ का है जिसे मैं अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ के पार ले जाना चाहता हूं.More Related News