
Waseem Rizvi को छोटे भाई ने सुनाई खरी-खरी, कह डाली यह बड़ी बात, देखिए VIDEO
Zee News
वसीम रिजवी के छोटे भाई का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी पागल हो गए हैं और अब हमारा उनसे कोई रिश्ता नहीं है.
लखनऊ: कुरान की 26 आयतों के हटाने से संबंधित PIL दाखिल करने के बाद वसीम रिजवी घिर गए हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों में उनकी इस याचिका पर सख्त नाराजगी देखी जा रही. लोग उनके खिलाफ विरोध कर रहे हैं. इस कड़ी में अब वसीम रिजवी की छोटे भाई भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने वसीम रिजवी से रिश्ता तोड़ते हुए पागल तक कह दिया है. Following the writ to change the Quran, Waseem Rizvi’s brother has announced that his family was already estranged from Rizvi and they have now announced they have nothing to do with him! — Ali Khan Mahmudabad (@Mahmudabad)More Related News