VVIP Chopper Case: पूर्व रक्षा सचिव और वायुसेना के 4 रिटायर्ड अफसरों को कोर्ट का समन, 28 को होंगे पेश
Zee News
VVIP Chopper Case: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाला मामले में दिल्ली की विशेष अदालत ने देश के पूर्व रक्षा सचिव, पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) शशि कांत शर्मा के साथ ही इंडियन एयरफोर्स के 4 सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ समन जारी किया है.
नई दिल्ली: VVIP Chopper Case: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाला मामले में दिल्ली की विशेष अदालत ने देश के पूर्व रक्षा सचिव, पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) शशि कांत शर्मा के साथ ही इंडियन एयरफोर्स के 4 सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ समन जारी किया है.
28 अप्रैल को पेश होने का आदेश विशेष अदालत के जज अरविंद कुमार ने इस मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया. कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी को 28 अप्रैल 2022 को पेश होने का आदेश दिया.