
Virus की राजनीति! कांग्रेस बोली- 'आइडियोलॉजिकल वायरस से बचें', BJP ने कहा- 'बंटवारा करना बंद करें'
Zee News
कांग्रेस ने कहा, लोग कोरोना के साथ आइडियोलॉजिकल वायरस का मुकाबला भी करें. जिसपर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कांग्रेस को विभाजन का वायरस बता दिया.
मनीष पुरोहित/मंदसौर: कोरोना महामारी काल में भी कई राजनीतिक नेताओं की राजनीति चरम सीमा पर रही. ऐसा ही कुछ नजारा अब मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. वैक्सीन की बात पर कांग्रेस की दिग्गज नेता का कहना है लोग कोरोना के साथ आइडियोलॉजिकल वायरस का मुकाबला भी करें. जिसपर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कांग्रेस को विभाजन का वायरस बता दिया. क्या कहा कांग्रेस नेत्री ने? कांग्रेस का थिंक टैंक कही जाने वाली मीनाक्षी नटराजन ने इशारों ही इशारों में सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोला. वह बोलीं, "कोरोना वैक्सिनेशन कोई राजनीतिक मामला नहीं है, इस पर सभी राजनीतिक दलों को एक और फोकस्ड होकर मुकाबला करना चाहिए. इस वायरस के साथ-साथ उस आइडियोलॉजिकल वायरस का भी मुकाबला करें जिसका विश्वास डिवाइड एंड रूल (बांटों और राज करो) पॉलिसी में है.More Related News