Virender Sehwag On Rishabh Pant: ‘अगर 100 टेस्ट खेल जाएं ऋषभ पंत…’, वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान
AajTak
ऋषभ पंत को भविष्य का लीडर माना जा रहा है इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने उनके टेस्ट करियर पर अहम बयान दिया है. वीरू का कहना है कि अगर पंत 100 टेस्ट खेलते हैं, तो वह सबसे बड़े मैच विनर साबित होंगे.
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है. वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अगर ऋषभ पंत भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल जाते हैं, तो उनका नाम हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज होगा और वह सबसे बड़े मैच विनर बनकर निकलेंगे.
ऋषभ पंत ने हालिया वक्त में टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है, वह कई मैचों में टीम के मैच विनर भी बने हैं. इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने उनके लिए बड़ी भविष्यवाणी की है. वीरेंद्र सहवाग जो खुद एक बड़े मैच विनर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत अगर 100 टेस्ट खेलते हैं तो इतिहास में उनका नाम दर्ज होगा, ऐसा सिर्फ 11 भारतीय प्लेयर कर पाए हैं और हर कोई उन्हें जानता है.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि विराट कोहली क्यों टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि अगर उन्होंने देश के लिए 100-150 या फिर 200 टेस्ट खेले, तब वह हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक का हिस्सा होंगे.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 40 से अधिक के औसत से उन्होंने 1920 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 4 शतक, 9 अर्धशतक जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरा हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज़ ऋषभ पंत कई बार मैच विनर बनकर आए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत ही भारत के विकेटकीपर के तौर पर पहली च्वाइस हैं, ऐसे में वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. सिर्फ 24 साल के ऋषभ पंत को भविष्य में लीडरशिप रोल में भी देखा जा रहा है, ऐसे में उनके लिए आगे बड़ी चुनौती है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.