
Pakistan Team Announcement: पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव... नसीम शाह समेत 7 खिलाड़ी बाहर, इस ओपनर की वापसी
AajTak
पाकिस्तान को साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में कुल सात बदलाव किए गए हैं.
Pakistan Squad For West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 11 जनवरी (शनिवार) को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम की कप्तानी शान मसूद ही संभालेंगे, जबकि सऊद शकील के कंधों पर उप-कप्तानी का जिम्मा रहेगा. पाकिस्तान को हालिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में सात बदलाव किए गए है.
इमाम की हुई वापसी, 7 खिलाड़ी बाहर
स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए ऑफ-स्पिनर साजिद खान और 'मिस्ट्री स्पिनर' अबरार अहमद को फिर से टीम में वापस बुलाया गया है. वहीं ओपनर इमाम उल हक की अरसे बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. मोहम्मद हुरैरा और मोहम्मद अली भी स्क्वॉड में जगह बनाने में सफल रहे हैं. जबकि अनकैप्ड काशिफ अली और विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेल नजीर को भी टीम में जगह मिली है.
ओपनर सैम अयूब और विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह इंजरी के चलते स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सके. जबकि एक अन्य ओपनर अब्दुल्ला शफीक को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा. तेज गेंदबाजों मीर हमजा, आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है. ये सातों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे.
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले मुकाबले मुल्तान में खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 17-21 जनवरी के दौरान खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 25-29 जनवरी के दौरान आयोजित होगा. ये दोनों ही मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के तहत होने जा रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11-15 जून के दौरान क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान और सलमान अली आगा.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?