Champions Trophy 2025: सूर्या-संजू OUT, यशस्वी IN... चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय टीम
AajTak
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय टीम चुनी है. कमेंट्री की दुनिया में पहचान बना चुके चोपड़ा ने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को जगह दी है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. यह मेगा टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. जबकि भारतीय टीम अगले दिन यानी 20 फरवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश से खेलेगी.
आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम, इन खिलाड़ियों को दी जगह
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 12 जनवरी (रविवार) रखी है. यानी इस डेट तक में सभी 8 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी हैं. भारतीय टीम के सेलेक्शन का भी फैन्स को इंतजार है. हालांकि टीम सेलेक्शन से पहले फैन्स और दिग्गज क्रिकेटर भी अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं.
अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चुनी है. कमेंट्री की दुनिया में पहचान बना चुके चोपड़ा ने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को जगह दी है. हालांकि उन्होंने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (सूर्या) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अपनी टीम से बाहर कर दिया है.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं समझता हूं कि सूर्यकुमार यादव इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. संजू सैमसन ने भी एक भी मुकाबला नहीं खेला है. यानी एक ने खेला नहीं और दूसरे ने रन नहीं बनाए, इसलिए दोनों का नाम नहीं आने वाला है. सूर्यकुमार तो नहीं रहने वाले हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर होंगे. वर्ल्ड कप की शुरुआत के बाद उन्होंने 15 पारियों में 112 की स्ट्राइक-रेट और 52 की औसत से 620 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल रहे. वो आग उगल रहे हैं.'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'इसके बाद मैंने शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम से बाहर कर दिया. मैंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया है. जसप्रीत बुमराह के बारे में बात नहीं की जानी चाहिए. अगर मोहम्मद शमी फिट हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत टीम में होना चाहिए. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलना चाहिए.'
India Cricket Team fixtures: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने के बाद अब भारतीय टीम के पास व्हाइट बॉल (टी20 और वनडे ) क्रिकेट में जौहर दिखाने का मौका है. इस दौरान भारतीय टीम को पाकिस्तान को भी धूल चटाने का मौका होगा. सब कुछ भारतीय टीम के हिसाब से रहा तो भारतीय टीम कुल 13 मुकाबले खेलेगी.
India Cricket Team fixtures: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने के बाद अब भारतीय टीम के पास व्हाइट बॉल (टी20 और वनडे ) क्रिकेट में जौहर दिखाने का मौका है. इस दौरान भारतीय टीम को पाकिस्तान को भी धूल चटाने का मौका होगा. सब कुछ भारतीय टीम के हिसाब से रहा तो भारतीय टीम कुल 13 मुकाबले खेलेगी.
Yuvraj singh On Rohit Sharma- Virat Kohli: टीम इंडिया को पिछले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर सूपड़ा साफ होना भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार से भी बड़ी असफलता है. वहीं उन्होंने रोहित और कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही.
पिछले 8 टेस्ट मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने 6 टेस्ट मैचों में हार झेली है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 से 'व्हाइटवॉश' भी शामिल है. अब सवाल उठता है कि भविष्य की टीम इंडिया कैसी होगी? वैकल्पिक खिलाड़ियों की सूची देखें तो यह पता चलता है कि टीम के भविष्य के लिए बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी को लेकर है.