![Tamim Iqbal Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में हलचल, तमीम इकबाल ने भारी मन से लिया संन्यास](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67816576e8938-tamim-iqbal-photo--getty-102240865-16x9.jpg)
Tamim Iqbal Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में हलचल, तमीम इकबाल ने भारी मन से लिया संन्यास
AajTak
तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला. तमीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15249 रन बनाए.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम भी भाग लेने वाली है. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. तमीम ने हाल ही में नेशनल सेलेक्शन पैनल से मुलाकात की थी, जो इस मेगा इवेंट के लिए बांग्लादेशी टीम तैयार करने में जुटी है. हालांकि टीम के ऐलान से पहले ही तमीम ने संन्यास ले लिया.
तमीम ने लिखा भावुक पोस्ट, बेटे को भी किया याद
35 साल के तमीम इकबाल ने फेसबुक पर लिखा, "मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह अंतराल खत्म नहीं होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया है. मैं कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था और चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर नहीं चाहता था कि मेरे बारे में चर्चा से टीम का ध्यान भंग हो. इसी कारण से मैंने काफी समय पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया था. हालांकि मीडिया ने कभी-कभी इसके विपरीत सुझाव दिया था."
उन्होंने कहा, "प्रत्येक क्रिकेटर को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है. मैंने यह निर्णय लेने के लिए अपना समय लिया है. अब मुझे लगता है कि वह क्षण आ गया है. कप्तान नजमुल हुसैन ने मुझसे वापसी का अनुरोध किया और मैंने सेलेक्शन पैनल से भी बात की. मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझमें अभी भी क्षमता देखी, लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी."
तमीम ने आगे कहा, "2023 वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर होना मेरे लिए चौंकाने वाला था. मैं जहां भी गया, फैन्स ने मुझे फिर से राष्ट्रीय टीम में देखने की इच्छा व्यक्त की. मैं उनके प्यार और समर्थन के बारे में गहराई से सोचता हूं. मेरे बेटे ने मुझे सीधे तौर पर तो नहीं बताया, लेकिन उसने अपनी मां से कहा कि वह मुझे राष्ट्रीय टीम की जर्सी में देखना चाहता है. फैन्स को निराश करने के लिए खेद व्यक्त करता हूं. मैंने अपने बेटे से कहा कि जब तुम बड़े हो जाओगे तो तुम्हें अपने पिता का निर्णय समझ में आ जाएगा."
तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला. बता दें कि तमीम ने फरवरी 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. उसी साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत में उन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतक बनाया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.