Tamim Iqbal Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में हलचल, तमीम इकबाल ने भारी मन से लिया संन्यास
AajTak
तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला. तमीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15249 रन बनाए.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम भी भाग लेने वाली है. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. तमीम ने हाल ही में नेशनल सेलेक्शन पैनल से मुलाकात की थी, जो इस मेगा इवेंट के लिए बांग्लादेशी टीम तैयार करने में जुटी है. हालांकि टीम के ऐलान से पहले ही तमीम ने संन्यास ले लिया.
तमीम ने लिखा भावुक पोस्ट, बेटे को भी किया याद
35 साल के तमीम इकबाल ने फेसबुक पर लिखा, "मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह अंतराल खत्म नहीं होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया है. मैं कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था और चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर नहीं चाहता था कि मेरे बारे में चर्चा से टीम का ध्यान भंग हो. इसी कारण से मैंने काफी समय पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया था. हालांकि मीडिया ने कभी-कभी इसके विपरीत सुझाव दिया था."
उन्होंने कहा, "प्रत्येक क्रिकेटर को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है. मैंने यह निर्णय लेने के लिए अपना समय लिया है. अब मुझे लगता है कि वह क्षण आ गया है. कप्तान नजमुल हुसैन ने मुझसे वापसी का अनुरोध किया और मैंने सेलेक्शन पैनल से भी बात की. मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझमें अभी भी क्षमता देखी, लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी."
तमीम ने आगे कहा, "2023 वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर होना मेरे लिए चौंकाने वाला था. मैं जहां भी गया, फैन्स ने मुझे फिर से राष्ट्रीय टीम में देखने की इच्छा व्यक्त की. मैं उनके प्यार और समर्थन के बारे में गहराई से सोचता हूं. मेरे बेटे ने मुझे सीधे तौर पर तो नहीं बताया, लेकिन उसने अपनी मां से कहा कि वह मुझे राष्ट्रीय टीम की जर्सी में देखना चाहता है. फैन्स को निराश करने के लिए खेद व्यक्त करता हूं. मैंने अपने बेटे से कहा कि जब तुम बड़े हो जाओगे तो तुम्हें अपने पिता का निर्णय समझ में आ जाएगा."
तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला. बता दें कि तमीम ने फरवरी 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. उसी साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत में उन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतक बनाया था.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.