![Virat Kohli And Rohit Sharma: चैम्पियंस ट्रॉफी से विराट कोहली की फॉर्म पर खुलकर बोले नवजोत सिंह सिद्धू, रोहित शर्मा को चेताया](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677fa8702a83f-rohit-sharma-and-virat-kohli-in-frame-094357871-16x9.jpg)
Virat Kohli And Rohit Sharma: चैम्पियंस ट्रॉफी से विराट कोहली की फॉर्म पर खुलकर बोले नवजोत सिंह सिद्धू, रोहित शर्मा को चेताया
AajTak
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे. दोनों के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भाग लेने की उम्मीद है. इंग्लैंड सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द की जाएगी.
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी थी. साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. अब WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. फाइनल मुकाबला 11-15 जून के दौरान लॉर्ड्स में खेला जाना है.
रोहित-कोहली की फॉर्म पर खुलकर बोले सिद्धू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. रोहित ने कुल 5 पारियां खेलकर 6.20 की बेहद खराब औसत से 31 रन बनाए. वहीं कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे, लेकिन उस शतकीय पारी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले में जंग लग गई. कोहली ने इस सीरीज में 10 पारियों खेलकर 23.75 के एवरेज से 190 रन स्कोर किए.
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है. सिद्धू ने उम्मीद जताई कि ये दोनों दिग्गज जल्द फॉर्म पकड़ लेंगे. सिद्धू का मानना है कि कोहली के पास आत्मचिंतन करने और तकनीकी कमियों को दूर करने की क्षमता है. जबकि सिद्धू भारतीय कप्तान रोहित से उम्मीद करते हैं कि वो अपनी फिटनेस में सुधार करेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "जिन्होंने 80 शतक लगाए हैं और करीब 10,000 टेस्ट रन के करीब हैं, उन्हें किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं हैृ. वह घर जाएंगे, वीडियो देखेंगे और समझ जाएंगे कि वो शरीर से दूर गेंद को खेल रहे हैं. वह इसका समाधान भी निकाल लेंगे. रोहित के साथ भी ऐसा ही है."
सिद्धू कहते हैं, "तकनीक के मामले में रोहित और विराट की तुलना करना सही बात नहीं होगी. रोहित को बस अपनी शारीरिक फिटनेस पर काम करना होगा. वह शानदार खिलाड़ी हैं, खरा सोना हैं. मैं रोहित शर्मा से कितनी बार मिला हूं, शायद आईपीएल के दौरान मैदान पर 20 मिनट. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाए, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में यह रोहित शर्मा ही थे जिन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंदों पर 3 छक्के लगाए थे. क्या सभी इसे भूल गए हैं. वह आखिरकार इंसान हैं. वह जितना अधिक अभ्यास करेंगे, उतना बेहतर होते जाएंगे."
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.