IND-W vs IRE-W: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास... पहले वनडे में टीम इंडिया की दमदार जीत, आयरलैंड पस्त
AajTak
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना ने एक खास उपलब्धि हासिल की. मुकाबले में भारत की ओर से ओपनर प्रतीका रावल ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली.
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वूमेन्स वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी (शुक्रवार) को खेला गया. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की. भारत को जीत के लिए 239 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 34.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
प्रतिका की जबरदस्त पारी, स्मृति ने रचा इतिहास
भारत की ओर से ओपनर प्रतिका रावल ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान प्रतिका ने 10 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. प्रतिका प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं. तेजल हसब्निस भी 46 गेंदों पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहीं, जिसमें 9 चौके शामिल थे. जबकि कप्तान स्मृति मंधाना ने भी 29 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए. मंधाना ने अपनी पारी में 6 चौके के अलावा एक सिक्स जड़ा. आयरलैंड के लिए हैरी मैगुइरे ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
स्मृति मंधाना ने 41 रनों की पारी के दौरान वूमेन्स ओडीआई में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले मिताली राज ही ऐसा कर सकी थीं. स्मृति ने अपनी 95वीं वनडे पारी में यह मुकाम हासिल किया. वह सबसे तेज चार हजार रन पूरा करने के मामले में मिताली से आगे निकल गईं. कुल मिलाकर स्मृति वूमेन्स ओडीआई में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
वूमेन्स ओडीआई में सबसे तेज 4 हजार रन बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 86 पारी मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 89 पारी स्मृति मंधाना (भारत)- 95 पारी लौरा वोलवार्ड (साउथ अफ्रीका)- 96 पारी केरेन रोल्टन (ऑस्ट्रेलिया)-103 पारी
शतक से चूकीं आयरिश कप्तान
India Cricket Team fixtures: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने के बाद अब भारतीय टीम के पास व्हाइट बॉल (टी20 और वनडे ) क्रिकेट में जौहर दिखाने का मौका है. इस दौरान भारतीय टीम को पाकिस्तान को भी धूल चटाने का मौका होगा. सब कुछ भारतीय टीम के हिसाब से रहा तो भारतीय टीम कुल 13 मुकाबले खेलेगी.
India Cricket Team fixtures: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने के बाद अब भारतीय टीम के पास व्हाइट बॉल (टी20 और वनडे ) क्रिकेट में जौहर दिखाने का मौका है. इस दौरान भारतीय टीम को पाकिस्तान को भी धूल चटाने का मौका होगा. सब कुछ भारतीय टीम के हिसाब से रहा तो भारतीय टीम कुल 13 मुकाबले खेलेगी.
Yuvraj singh On Rohit Sharma- Virat Kohli: टीम इंडिया को पिछले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर सूपड़ा साफ होना भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार से भी बड़ी असफलता है. वहीं उन्होंने रोहित और कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही.
पिछले 8 टेस्ट मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने 6 टेस्ट मैचों में हार झेली है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 से 'व्हाइटवॉश' भी शामिल है. अब सवाल उठता है कि भविष्य की टीम इंडिया कैसी होगी? वैकल्पिक खिलाड़ियों की सूची देखें तो यह पता चलता है कि टीम के भविष्य के लिए बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी को लेकर है.