Virat Kohli T20 Record Tilak Varma: विराट कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ेगा ये धांसू खिलाड़ी..? वेस्टइंडीज में मचाई तबाही
AajTak
वेस्टइंडीज ने अपने घर में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना ली है. चौथा मैच 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा. इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 139 रन भारतीय युवा प्लेयर तिलक वर्मा ने बनाए हैं. वो अब विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं...
Virat Kohli T20 Record Tilak Varma: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक शुरुआती तीनों मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमशः 39, 51 और नाबाद 49 रन बनाए.
बता दें कि सीरीज के अभी 3 मैच हुए हैं, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है. 20 साल के तिलक ने इस सीरीज में कुल 139 रन बनाए हैं. अब वह विराट कोहली के एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं. तिलक इस सीरीज में जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि बाकी बचे दो मैचों में वह इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
तिलक तोड़ सकते हैं कोहली का ये रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड किसी भी भारतीय टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का है. किसी एक द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीयों में विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा ने 3 मैचों में 139 रन बना दिए हैं. 2 मैच अब भी बाकी हैं. ऐसे में यह रिकॉर्ड टूट सकता है.
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तिलक को बाकी बचे दो टी20 मैचों में 93 रन बनाने हैं. बता दें कि किसी भी टी20 द्विपक्षीय सीरीज में 200 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में कोहली के अलावा केएल राहुल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. यदि तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में 61 रन बना लेते हैं, तो वो भी इस क्लब में शामिल हो जाएंगे.
Immense talent 🤝 Tremendous application 🔥 - Tilak Varma has hit the ground running in 🇮🇳 colours 🏏 Will his purple patch continue in the #WIvIND 4th T20I? Watch it LIVE & FREE on August 12, 7 PM onwards, only on #Jiocinema ✨ #SabJawaabMilenge pic.twitter.com/mPYeTXjSty
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.