Virat Kohli LBW: ICC के ही नियमों के खिलाफ है विराट कोहली का विकेट, पढ़ें अंपायर ने किस तरह दिया OUT
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को LBW आउट देने पर विवाद हुआ है. दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन विराट 44 रन बनाकर आउट हुए. अगर विराट के विकेट को देखें तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक, उन्हें गलत आउट दिया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में जारी टेस्ट मैच में विवाद हुआ है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी, उस दौरान विराट कोहली को LBW आउट दिया गया. अंपायर ने जिस तरह विराट को आउट दिया, उसपर बवाल हुआ क्योंकि बॉल पैड पर नहीं बल्कि बैट पर पहले लगी थी. विराट कोहली और टीम इंडिया इस फैसले से खुश नहीं थे.
विराट कोहली को किस तरह आउट दिया गया, अंपायर्स का उसपर क्या फैसला था और आईसीसी का इसको लेकर क्या नियम है, सब कुछ जानिए...
कैसे आउट हुए विराट कोहली? टीम इंडिया जब संकट में थी, तब विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर साझेदारी की. भारत की पारी के 50वें ओवर में विराट कोहली को अंपायर द्वारा LBW आउट दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर कुन्हमैन ने आर्म बॉल फेंकी, जिसपर विराट कोहली सीधा खेल रहे थे. वह डिफेंस कर रहे थे, इस दौरान बॉल बैट-पैड पर लगी.
मैदान पर खड़े अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया, लेकिन विराट का कहना था कि उनका बैट पहले लगा है और बॉल पैड पर बाद में लगी है. विराट कोहली ने यहां रिव्यू लिया, जब रिप्ले दिखाया गया उसमें भी लगा कि बॉल पहले बैट पर लगी है. रिव्यू में इसे अंपायर्स कॉल बताया गया, ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के आउट के फैसले को सही ठहराया.
क्या कहता है आईसीसी का नियम? विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, जब बॉल उनके बल्ले-पैड से लगी. रिव्यू में ऐसा लग रहा था कि बल्ला पहले लगा है, लेकिन अंपायर को लगा कि पैड पहले लगा है. इसके बावजूद विराट कोहली को आउट दिया गया. हालांकि, ऐसे मामलों में अगर आईसीसी का नियम देखें तो यहां विराट कोहली के साथ गलत हुआ है.
MCC के नियम 36.2.2 के मुताबिक, एलबीडब्ल्यू के दौरान अगर बॉल बल्लेबाज और बल्ले पर एक साथ लगती है, तब इसे बल्ले पर बॉल लगना माना जाएगा. साफ है कि नियम कहता है कि ऐसी स्थिति में बल्ले पर बॉल लगना माना जाएगा, लेकिन विराट कोहली के मामले में ऐसा नहीं हुआ है. LBW के नियम के मुताबिक, अगर बल्ले पर बॉल लगती है तो वह LBW आउट नहीं दिया जाता है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.